नीरज चोपड़ा पेरिस डायमंड लीग नहीं खेलेंगे : रिपोर्ट

neeraj12-1688170689

नयी दिल्ली, एक जुलाई ( भाषा ) ओलंपिक और विश्व चैम्पियन भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा जांघ के भीतरी हिस्से की मांसपेशी में असहजता के कारण रविवार को होने वाली पेरिस डायमंड लीग में भाग नहीं लेंगे ।

ईएसपीएन से बातचीत में चोपड़ा ने कहा कि वह ट्रेनिंग और थ्रो करते समय ब्लॉकिंग करने वाले अपने पैर को मजबूत बनाने के लिये काम कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘मुझे थ्रो करते समय ब्लॉकिंग करने वाले पैर को मजबूत करना होगा क्योंकि उसी समय ग्रोइन में खिंचाव आता है । हम इस पर काम कर रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘मैं कुछ और टूर्नामेंट खेल सकता था और खेलना भी चाहता था । लेकिन मुझे लगा कि स्वास्थ्य सर्वोपरि है । थोड़ी भी असहजता महसूस होने पर रूक जाना ही ठीक है ।’’

पिछले महीने फिनलैंड में पावो नुरमी खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले चोपड़ा ने कहा कि वह अब समझदार हो गए हैं और जोखिम नहीं लेते ।

उन्होंने कहा ,‘‘ओलंपिक में स्वर्ण जीतने से पहले मैं हर प्रतिस्पर्धा में भाग लेना चाहता था । अब अनुभव के साथ सही फैसले लेने लगा हूं । फिनलैंड में प्रदर्शन अच्छा था लेकिन अभी और काम करना होगा ।’’