नडाल ने कहा, एकल में खेलने को लेकर सुनिश्चित नहीं

rafael-nadal-252303833-16x9_0

पेरिस, 28 जुलाई (एपी) दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं कि वह पेरिस ओलंपिक में एकल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे या नहीं। कार्लोस अल्काराज के साथ जोड़ी बनाकर पहले दौर का युगल मैच जीतने के बाद उन्होंने कहा कि वह ‘पदक के साथ स्वदेश लौटने के सर्वोत्तम अवसरों के लिए सबसे चतुराई भरा फैसला करना चाहते हैं।’

नडाल को एकल वर्ग में अपना पहला मैच रविवार को हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स के खिलाफ खेलना है।

नडाल ने शनिवार को कहा, ‘‘कल, मुझे नहीं पता कि क्या होने वाला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मैं खेलूंगा या नहीं।’’

नडाल ने कहा कि वह कुछ भी तय करने से पहले अपनी टीम से परामर्श करना चाहते हैं कि क्या करना है।

नडाल और अल्काराज ने पुरुष युगल के पहले दौर के मैच में मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्टेनी की जोड़ी को 7-6, 6-4 से हराया।