नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे और मौसम विभाग ने मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है।
सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत दर्ज किया गया।
पिछले कुछ दिनों से उमस से बेहाल दिल्ली वासियों को कल सुबह बारिश होने से राहत मिली थी। कल दिन में कुछ हिस्सों में रुक रुक कर बारिश होती रही।
शहर में आज न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 0.6 मिलीमीटर, लोधी रोड में 0.6 मिमी, आया नगर में 2.1 मिमी और पालम में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।