मुंबई में नया मेडिकल कॉलेज शुरू होगा : चिकित्सा शिक्षा मंत्री मुशरीफ

adescxz

मुंबई, चार जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुशरीफ ने बृहस्पतिवार को विधानसभा को बताया कि दक्षिण मुंबई के गोकुलदास तेजपाल (जीटी) अस्पताल में सत्र 2024-25 से एक नया राजकीय मेडिकल कॉलेज शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नया मेडिकल कॉलेज जीटी, कामा और एल्बलेस अस्पतालों से संबद्ध रहेगा।

उन्होंने बताया कि 31 जनवरी 2012 को मेडिकल कॉलेज शुरू करने का निर्णय लिया गया था और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।

मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज 50 विद्यार्थियों के साथ शुरू होगा और बाद में धीरे-धीरे छात्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी।