मैनेजर ने कहा, नडाल पेरिस ओलंपिक में एकल में भाग लेंगे

nadal2

पेरिस, 28 जुलाई (एपी) रफेल नडाल के मैनेजर बेनिटो पेरेज-बेरबाडिलो ने कहा है कि 22 बार का यह ग्रैंड स्लैम चैंपियन रविवार को पेरिस ओलंपिक में टेनिस एकल स्पर्धा में खेलेगा।

नडाल 38 साल के हैं और पिछले दो सत्र में कई चोटों से जूझ रहे हैं। शनिवार रात को स्पेन के लिए कार्लोस अल्काराज के साथ पहले दौर का युगल मुकाबला जीत के दौरान उनकी दाहिनी जांघ पर टेप लगी थी। नडाल ने उस मैच के बाद कहा था कि उन्होंने फैसला नहीं किया है कि वह एकल में भाग लेंगे या नहीं।

नडाल ने शनिवार को कहा, ‘‘कल, मुझे नहीं पता कि क्या होने वाला है। मुझे नहीं पता कि मैं खेलूंगा या नहीं।’’

उन्होंने तब कहा था कि वह अपनी टीम से सलाह लेना चाहते हैं कि क्या करना है।

बेनिटो के अनुसार रविवार सुबह नडाल ने अपनी फिटनेस को परखने के लिए अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और फिर हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स का सामना करने का विकल्प चुना।