मैन इंडस्ट्रीज को अंतरराष्ट्रीय कंपनी से मिला 1,850 करोड़ रुपये का ठेका

dscf5654

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) मैन इंडस्ट्रीज को एक अंतरराष्ट्रीय तेल एवं गैस कंपनी से 1,850 करोड़ रुपये की पाइप आपूर्ति का ठेका मिला है।

मैन इंडस्ट्रीज ने एक बयान में कहा कि इस ठेके के तहत एक विदेशी एलएनजी परियोजना के लिए एपीआई 5एल ग्रेड लाइन पाइप की आपूर्ति की जाएगी।

लाइन पाइप की आपूर्ति अगले 12 से 18 महीने में की जाएगी। मैन इंडस्ट्रीज इस परियोजना के लिए एसएडब्ल्यू पाइप की आपूर्ति भी करेगी।

इसके साथ ही कंपनी की ऑर्डर बुक 4,000 करोड़ रुपये को पार कर जाएगी।

मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया), मैन समूह की प्रमुख कंपनी है।