एम3एम इंडिया को गुरुग्राम में नयी आवासीय परियोजना से 4,000 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद

M3M_Gurugram_project_1716413006587_1716413009723

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एम3एम इंडिया को गुरुग्राम में अपनी नयी आवासीय परियोजना से करीब 4,000 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद है।

कंपनी ने गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर एक नयी आवासीय परियोजना ‘एम3एम एल्टीट्यूड’ शुरू की है, जहां वह 350 विशिष्ट अपार्टमेंट बनाएगी।

एम3एम इस चार एकड़ की परियोजना को विकसित करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जबकि बिक्री से अनुमानित राजस्व करीब 4,000 करोड़ रुपये है।

कंपनी इस परियोजना में 10 करोड़ रुपये से लेकर 30 करोड़ रुपये की कीमत वाले अपार्टमेंट बेच रही है।

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि वह पहले ही 1,875 करोड़ रुपये में करीब 180 इकाइयां बेच चुकी है।

एम3एम समूह के अध्यक्ष सुदीप भट्ट ने कहा कि एल्टीट्यूड परियोजना के लिए ग्राहकों की काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है।