एलएंडटी की शाखा ने वैलोर एस्टेट के साथ किया समझौता

_650x_2017112714390634

नयी दिल्ली, इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई ने मुंबई में एक रियल एस्टेट परियोजना के विकास के लिए वैलोर एस्टेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है।

एलएंडटी परेल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड रियल एस्टेट विकास व्यवसाय में है।

एलएंडटी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘ एलएंडटी परेल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई में रियल एस्टेट परियोजना विकसित करने के लिए वैलोर एस्टेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

कंपनी ने हालांकि इसके वित्तीय विवरण की कोई जानकारी नहीं दी।

लार्सन एंड टुब्रो 27 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं, उच्च-प्रौद्योगिकी विनिर्माण तथा सेवाओं में लगी हुई है और कई भौगोलिक क्षेत्रों में काम करती है।