लोकसभा ने करगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) लोकसभा ने करगिल विजय दिवस के मौके पर शुक्रवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया।

सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने करगिल युद्ध में शहीद होने वाले सैन्यकर्मियों और जवानों के पराक्रम का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, ‘‘आज हमारा देश राष्ट्रीय एकता, संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए समर्पित भारतीय सेना के अद्भुत पराक्रम और बलिदान की याद में करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। करगिल युद्ध के दौरान हमारे वीर सैनिकों ने कठिन भौगोलिक बाधाओं, प्रतिकूल मौसम के बावजूद अदम्य साहस और असाधारण वीरता का परिचय देते हुए विजय प्राप्त की।’’

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यह सभा वीर शहीदों को नमन करती है और अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करती है।’’

इसके बाद सदस्यों ने कुछ क्षण मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

भारतीय सेना ने लद्दाख में स्थित करगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग तीन महीने तक चले युद्ध में जीत हासिल करते हुए 26 जुलाई 1999 को ‘ऑपरेशन विजय’ की सफल समाप्ति का ऐलान किया था।

पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में इस दिन को ‘करगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।