भारत के मिशन ओलंपिक पर खेलो इंडिया का सकारात्मक प्रभाव पड़ा

नयी दिल्ली,  सरकार ने बातया कि भारत के मिशन ओलंपिक पर खेलो इंडिया का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

युवा मामलों और खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हांग्जो में आयोजित एशियाई खेलों में भाग लेने वाले भारतीय दल में कुल 124 खिलाड़ी ‘खेलो इंडिया’ से आए थे और उन्होंने कुल 106 पदकों में से 42 पदक जीते।

मांडविया ने बताया कि आगामी पेरिस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 में 28 खिलाड़ियों के भारतीय दल में से 25 प्रतिशत खिलाड़ी ‘खेलो इंडिया’ के हैं।

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य से, 12 ‘खेलो इंडिया’ खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं।

खेलो इंडिया योजना युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की प्रमुख केंद्रीय क्षेत्र वाली योजना है जिसकी शुरूआत 2017-18 में की गई।