स्कूली छात्रों के लिए ‘बस्ता रहित दिवस’ शुरू करने पर विचार कर रही केरल सरकार

27_07_2024-school_bag_23766753

तिरुवनंतपुरम, केरल सरकार अगर ‘बस्ता रहित दिवस’ पहल को आगे बढ़ाने का फैसला करती है तो बच्चों को महीने में कम से कम चार दिन स्कूल में भारी बस्ता लेकर नहीं जाना पड़ेगा।

सामान्य शिक्षा मंत्री वी. सिवनकुट्टी ने कहा है कि स्कूली बस्ते के वजन को लेकर बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर राज्य सरकार बच्चों और अभिभावकों की चिंताओं को दूर करने के लिए विभिन्न उपायों पर विचार कर रही है।

उन्होंने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सरकार राज्य में कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों के भारी बस्तों के मुद्दे पर जल्द ही निर्णय लेगी।

सिवनकुट्टी ने कहा कि कक्षा एक के विद्यार्थियों के स्कूली बस्ते का वजन 1.6 किलोग्राम से 2.2 किलोग्राम तथा कक्षा 10 के विद्यार्थियों के स्कूल बैग का वजन 2.5 किलोग्राम से 4.5 किलोग्राम के बीच रखने के निर्देश जारी किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के स्कूलों में महीने में कम से कम चार दिन ‘बस्ता रहित दिवस’ पहल शुरू करने पर भी सरकार विचार कर रही है।