कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए अर्हता प्राप्त करने वाली एकमात्र डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनीं

kamla-hariis

वाशिंगटन, 31 जुलाई (भाषा) अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन पक्का कर लिया है, क्योंकि वह देश भर से पार्टी के प्रतिनिधियों से ‘वर्चुअल रोल कॉल’ वोट के लिए अर्हता प्राप्त करने वाली एकमात्र उम्मीदवार के रूप में उभरी हैं।

डेमोक्रेटिक पार्टी ने आधिकारिक समय सीमा समाप्त होने के बाद मंगलवार रात घोषणा की कि देश भर से 3,923 प्रतिनिधियों ने हैरिस के डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से नामांकन के लिए आवेदन दिए थे और उन्हें भाग लेने वाले 99 प्रतिशत प्रतिनिधियों का समर्थन प्राप्त हुआ।

डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी (डीएनसी) के अध्यक्ष जैमे हैरिसन और डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन कमेटी (डीएनसीसी) की अध्यक्ष मिनियन मूर ने एक संयुक्त बयान में कहा कि कोई भी अन्य उम्मीदवार मतपत्र के लिए अर्हता प्राप्त करने के संबंध में 300 प्रतिनिधि हस्ताक्षर की सीमा को पूरा नहीं कर सका।

बयान में कहा गया कि ‘वर्चुअल रोल कॉल’ पर वोटिंग एक अगस्त को शुरू होगी और पांच अगस्त को समाप्त होगी। यह वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से हैरिस आधिकारिक रूप से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बन जाएंगी।

इस बीच, हैरिस ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बहस के लिए चुनौती देते हुए कहा है कि उन्हें जो भी कहना है, वह उनके सामने कहें।

जॉर्जिया के अटलांटा शहर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हैरिस (59) ने कहा कि उनके दौड़ में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति चुनाव की प्रकृति बदल गई है।

हैरिस ने आधिकारिक तौर पर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा तब की जब मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने 20 जुलाई को दूसरे कार्यकाल के लिए दौड़ से हटने की घोषणा की।

हैरिस ने कहा, ‘‘वक्त की चाल बदल रही है। ऐसे संकेत हैं कि डोनाल्ड ट्रंप इसे महसूस कर रहे हैं। आपने पिछले हफ्ते देखा होगा, उन्होंने सितंबर में होने वाली बहस से खुद को अलग कर लिया, जिसके लिए उन्होंने पहले सहमति जताई थी।’’

उन्होंने उत्साहित भीड़ से कहा, ‘‘डोनाल्ड, मुझे उम्मीद है कि आप बहस के मंच पर मुझसे मिलने के बारे में पुनर्विचार करेंगे, क्योंकि अगर आपको कुछ कहना है तो मेरे सामने कहिए।’’

हैरिस की प्रचार टीम के अनुसार, महत्वपूर्ण चुनावी मैदान अटलांटा में उनकी रैली में लगभग 10,000 लोग शामिल हुए। हैरिस ने कहा, ‘‘व्हाइट हाउस का रास्ता सीधे इसी राज्य से होकर जाता है और आप सभी ने 2020 में हमें जीतने में मदद की और हम 2024 में फिर से ऐसा करने जा रहे हैं।’’

वहीं, ट्रंप की प्रचार टीम ने महत्वपूर्ण चुनावी राज्यों में एक नया विज्ञापन जारी किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ‘‘खतरनाक रूप से उदार’’ कमला हैरिस अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर अवैध प्रवासियों की घुसपैठ को रोकने में विफल रहीं। हालांकि हैरिस की प्रचार टीम ने इस आरोप को खारिज कर दिया है।

ट्रंप की प्रचार टीम की वरिष्ठ सलाहकार डैनियल अल्वारेज ने कहा, ‘‘कमला हैरिस की विफलता ने अमेरिका को कम सुरक्षित बना दिया है। प्रवासी अपराध बढ़ गए हैं, आतंकवादी देश की खुली सीमा से घुस आए हैं, मानव तस्करी हर राज्य को प्रभावित कर रही है। हैरिस खतरनाक रूप से उदार हैं और अमेरिकी इसकी कीमत चुका रहे हैं।’’

ट्रंप की प्रचार टीम ने कहा, ‘‘ट्रंप ने हमारे देश के इतिहास में सबसे सुरक्षित सीमा बनाई। लेकिन कुछ ही वर्षों में कमला हैरिस ने लाखों अवैध अप्रवासियों के लिए दरवाजे खोल दिए।’’

हैरिस की प्रचार टीम ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘दशकों में सबसे कठिन सीमा समझौते को खत्म करने के बाद, ट्रंप अपने ट्रेडमार्क झूठ पर चल रहे हैं क्योंकि उनका अपना रिकॉर्ड और ‘योजनाएं’ अलोकप्रिय रही हैं।’’