कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को 2,995 करोड़ रुपये के मिले ठेके

Manufacturing-Plants-1

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को उसके संयुक्त उद्यमों तथा अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों के साथ मिलकर 2,995 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

एक बयान में कंपनी ने कहा कि नए ठेके पारेषण व वितरण (टीएंडडी), भवन व कारखाने (बीएंडएफ) और जल व्यवसाय श्रेणियों में मिले हैं।

बयान में कहा गया, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) को अपने संयुक्त उद्यमों (जेवी) तथा अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों के साथ मिलकर 2,995 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं।

केपीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष मोहनोत ने कहा, ‘‘ भवन व कारखाने और जल व्यवसाय श्रेणियों में मिले ठेकों ने हमारी ऑर्डर बुक को और मजबूत किया है। इससे इन व्यवसायों के लिए वृद्धि की संभावना में सुधार हुआ है। ठेके हासिल करने के साथ चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक हमारे ठेके कुल 6,178 करोड़ रुपये के हो गए हैं।’’

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल वर्तमान में 30 से अधिक देशों में परियोजनाएं क्रियान्वित कर रही है और 70 से अधिक देशों में सेवाएं देती है।