नयी दिल्ली, जॉर्डन के पर्यटन मंत्री मकरम मुस्तफा ए क्यूसी ने कहा कि पश्चिमी देशों की इस धारणा का खामियाजा जॉर्डन को भुगतना पड़ रहा है कि मध्य पूर्व एक इकाई है। क्यूसी ने इस बात पर जोर दिया कि इजराइल-हमास संघर्ष के बावजूद उनका देश यात्रा के लिए सुरक्षित है।
पिछले साल सात अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले और उसके बाद गाजा पर इजराइल के आक्रमण के बाद से जॉर्डन में पर्यटकों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। पर्यटन का क्षेत्र जॉर्डन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 14.6 प्रतिशत का योगदान देता है और 55,000 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार देता है।
क्यूसी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जॉर्डन हमेशा से मजबूत और स्थिर व्यवस्था वाला देश रहा है…पश्चिमी देशों की बनाई गई धारणा एक समस्या है कि वे मध्य पूर्व को एक इकाई के रूप में देखते हैं।’’
विश्व धरोहर समिति (डब्ल्यूएचसी) की बैठक के लिए भारत आए मंत्री ने कहा, ‘‘यदि मध्य पूर्व के दक्षिणी क्षेत्र में गोली चलती है, तो पूर्वी भाग, पश्चिमी भाग और उत्तरी भाग प्रभावित होते हैं…यह इस क्षेत्र की समस्या है।”
अपनी बात को और स्पष्ट करने के लिए उन्होंने यूक्रेन में जारी युद्ध का उदाहरण दिया। क्यूसी (54) ने कहा, ‘‘यह सब धारणा पर निर्भर करता है। यूक्रेन में पिछले तीन या उससे अधिक वर्षों से जारी है, लेकिन पड़ोसी देश इससे प्रभावित नहीं हुए हैं। उदाहरण के लिए, यूक्रेन का सीमावर्ती देश हंगरी भी इससे प्रभावित नहीं हुआ है।’’