प्रधानमंत्री और रेवंत रेड्डी के फोन से पहले तक राज्यपाल पद पर नियुक्ति की नहीं थी जानकारी : जिष्णु

25634

अगरतला, 29 जुलाई (भाषा) त्रिपुरा के पूर्व उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा ने कहा कि उन्हें तेलंगाना का नया राज्यपाल नियुक्त किए जाने के संबंध में जरा भी अनुमान नहीं था, लेकिन घोषणा से ठीक पहले उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की ओर से फोन आए।

पिछले वर्ष सिपाहीजाला जिले की चारिलाम सीट से विधानसभा चुनाव हार चुके देव वर्मा ने कहा कि वह त्रिपुरा के पहले व्यक्ति हैं जिन्हें किसी राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

भाजपा नेता ने रविवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘शनिवार रात प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मुझे फोन किए जाने से पहले तेलंगाना के नए राज्यपाल के रूप में मेरी नियुक्ति के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे त्रिपुरा के बाहर काम करना है और मैंने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे निभाने के लिए तैयार हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके तुरंत बाद मुझे तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का फोन आया, जिन्होंने मुझसे कहा, ‘तेलंगाना में आपका स्वागत है’ और उस समय मुझे एहसास हुआ कि मैं तेलंगाना का नया राज्यपाल बनकर वहां जा रहा हूं।’’

देव वर्मा ने कहा कि वह 31 जुलाई को तेलंगाना पहुंचेंगे और उसी दिन राज्यपाल पद की शपथ लेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले मैंने उपमुख्यमंत्री के तौर पर अपना कर्तव्य निभाया था, जो एक राजनीतिक पद था। अब मैं संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन करने जा रहा हूं…। संवैधानिक कामकाज समुचित तरीके से हो, यह सुनिश्चित करने के लिए मैं मुख्यमंत्री के साथ समन्वय करते हुए कार्य करूंगा।’’

राज्य के पूर्व राजपरिवार के सदस्य देव वर्मा ने कहा कि इस पद पर उनकी नियुक्ति त्रिपुरा के प्रति प्रधानमंत्री की चिंता का प्रमाण है।

उन्होंने कहा ‘‘अगर चुनाव नहीं भी होते हैं तब भी प्रधानमंत्री मोदी त्रिपुरा का दौरा करते हैं। जब मैं उप मुख्यमंत्री था और मेरे पास वित्त, ग्रामीण विकास और बिजली जैसे विभाग थे, तब प्रधानमंत्री ने मेरी मदद की थी। यह पहली बार है कि त्रिपुरा से कोई व्यक्ति किसी राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने जा रहा है।”

उन्होंने कहा, ‘‘त्रिपुरा वह राज्य है जहां मैं पैदा हुआ और पला-बढ़ा। मैंने अपना राजनीतिक जीवन इसी छोटे से राज्य से शुरू किया। अगर तेलंगाना भले ही जाना पड़ रहा है लेकिन मैं विचारों, सुझावों और अनुभवों का आदान-प्रदान करके अपने राज्य की मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा।’’

देव वर्मा को शनिवार रात तेलंगाना का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया।