निवेशकों ने एसआईपी में जून में 21,000 करोड़ रुपये लगाए : उद्योग संगठन

मुंबई, नौ जुलाई (भाषा) म्यूचुअल फंड निवेशकों ने एसआईपी यानी नियमित निवेश योजना के तहत बीते महीने 21,262 करोड़ रुपये लगाए हैं।

उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, जून महीने में एसआईपी के जरिये निवेश मई के 20,904 करोड़ रुपये के मुकाबले अधिक है।

एम्फी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वेंकट चलसानी ने संवाददाताओं से कहा कि एसआईपी के अंतर्गत प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) बढ़कर 12.43 लाख करोड़ रुपये हो गईं। इसका कारण बाजार में तेजी और नया निवेश प्रवाह है।

उन्होंने कहा कि जून में कुल 55 लाख नए एसआईपी पंजीकृत हुए। इससे एसआईपी की कुल संख्या बढ़कर 8.98 करोड़ हो गई। वहीं 32.35 लाख एसआईपी खातों की मियाद पूरी हो गयी या उन्हें बंद कर दिया गया।

हालांकि, चलसानी ने यह नहीं बताया कि पूंजी निकासी के बाद शुद्ध रूप से एसआईपी में कितना निवेश हुआ।

म्यूचुअल फंड उद्योग की कुल प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां जून तक 61.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक थीं। अग्रिम कर भुगतान के कारण म्यूचुअल फंड की बॉन्ड योजना से पूंजी की निकासी हुई।