भारतीय महिला टीम अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में म्यांमा पर पहली जीत दर्ज करने उतरेगी

indian-womens-football-team_large_1615_150

नयी दिल्ली, भारतीय महिला फुटबॉल टीम मंगलवार को यांगून में होने वाले दोस्ताना मैच में अपने से ऊंची रैंकिंग वाली म्यांमा टीम पर जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी ।

विश्व रैकिंग में 67वें स्थान पर काबिज भारत ने 54वीं रैंकिंग वाली म्यांमा के खिलाफ अब तक पांच में से एक भी मैच नहीं जीता है । चार मैच हारे और एक ड्रॉ रहा ।

दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2019 में एएफसी महिला ओलंपिक क्वालीफायर में हुआ था जो 3 . 3 से ड्रॉ रहा ।

संध्या रंगनाथन, संजू और एन रतनबाला देवी सभी उस टीम का हिस्सा थी और मौजूदा टीम में भी हैं । इन्होंने उस मैच में गोल दागे थे । इससे पहले भारतीय टीम चार बार एएफसी महिला एशियाई कप क्वालीफायर में म्यांमा से हारी है ।

भारतीय कप्तान एल आशालता देवी ने एआईएफएफ द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हमने उनके खिलाफ पहले भी खेला है तो हमें उनके बारे में पता है । म्यांमा की टीम शारीरिक रूप से काफी मजबूत है और उनकी रफ्तार भी अच्छी है । हम बेहतर प्रदर्शन करके उन्हें हरा सकते हैं ।’’

भारत ने इससे पहले 31 मई और चार जून को 48वीं रैंकिंग वाली उजबेकिस्तान टीम से खेला था जिसमें 0 . 3 से हार मिली और एक मैच गोलरहित ड्रॉ रहा ।

म्यांमा की टीम ने पिछले साल सितंबर में एशियाई खेलों के बाद नहीं खेला है । एशियाई खेलों में टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी ।