भारत, कतर द्विपक्षीय व्यापार मुद्दों को तेजी से सुलझाने, व्यापार बढ़ाने पर सहमत

images

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) भारत और कतर ने सभी द्विपक्षीय व्यापार मुद्दों को तेजी से सुलझाने पर सहमति व्यक्त की है।

इसके साथ ही दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार के साथ ही पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के बिंदुओं की पहचान की है।

वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने इस सप्ताह दोहा में एक संयुक्त कार्य समूह की बैठक में हाल के घटनाक्रमों की समीक्षा की।

मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग से जुड़े हाल के घटनाक्रमों की विस्तृत समीक्षा की और कहा कि इस संबंध को और भी आगे बढ़ाने की काफी संभावनाएं हैं।

दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार के साथ ही पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के क्षेत्रों की पहचान की। इनमें रत्न एवं आभूषण, सीमा शुल्क अधिकारियों के बीच सहयोग, स्थानीय मुद्रा में व्यापार, दवा, खाद्य प्रसंस्करण एवं खाद्य सुरक्षा और एमएसएमई क्षेत्र में सहयोग शामिल हैं।