युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार यूक्रेन पहुंचे हंगरी के प्रधानमंत्री ओरबन

2023-12-21t091306z-1381406872-rc2l15a40tht-rtrmadp-3-hungary-orban

बुडापेस्ट, दो जुलाई (एपी) हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत करने के लिए मंगलवार को कीव पहुंचे।

रूस के यूक्रेन पर फरवरी 2022 में हमला करने के बाद से यह युद्धग्रस्त देश की उनकी पहली यात्रा है।

ओरबन के प्रेस प्रमुख बर्तालन हवासी ने हंगरी की समाचार एजेंसी ‘एमटीआई’ से बातचीत में पुष्टि की कि प्रधानमंत्री बातचीत के लिए सुबह यूक्रेन की राजधानी पहुंचे।

उन्होंने बताया कि बातचीत का मुख्य विषय यूक्रेन और रूस के युद्ध के बीच शांति बहाल करना होगा। उन्होंने कहा कि ओरबन तथा जेलेंस्की हंगरी-यूक्रेन द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मौजूदा मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

ओरबन को यूरोपीय संघ में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का करीबी सहयोगी माना जाता है और उन्होंने यूक्रेन को सहायता देने के यूरोपीय संघ के प्रयासों में कई बार रोड़े अटकाए हैं। वह कीव पर यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र जकारपट्टिया में हंगरी के जातीय अल्पसंख्यकों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते रहे हैं।