हेमंत सोरेन ने की कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात

mixcollage-13-jul-2024-02-21-pm-6085-1720860669

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी से शनिवार को मुलाकात की।

सोरेन ने कांग्रेस नेता के आवास से निकलने के बाद संवाददाताओं से कहा कि जेल से बाहर आने के बाद यह उनकी एक शिष्टाचार भेंट थी और इस मुलाकात के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं।

झारखंड उच्च न्यायालय ने भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में हेमंत सोरेन को गत 28 जून को जमानत दी थी। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद संभाला है।