नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को भारी बारिश होने का अनुमान है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, बारिश के साथ तूफान आने, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।
विभाग के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 76 प्रतिशत दर्ज की गई।
दिल्ली में मंगलवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।
आईएमडी रंगों पर आधारित चार स्तर की चेतावनियां जारी करता है जो क्रमश: ‘ग्रीन (कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं), ‘येलो’ (सतर्क रहें और जानकारी रखें), ‘ऑरेंज’ (तैयार रहें) और ‘रेड’ (कार्रवाई करें) हैं।
अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
आईएमडी के अनुसार, भारी बारिश को एक दिन में 64.5 से 124.4 मिलीमीटर के बीच बारिश के रूप में परिभाषित किया जाता है।