श्रीलंका क्रिकेट के नए संविधान का मसौदा तैयार करवाएगी सरकार

sri-lanka-cricket-fb

कोलंबो, श्रीलंकाई कैबिनेट ने अपने कानूनी सलाहकार को सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों के आधार पर श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के लिए नए संविधान के मसौदे पर काम करने का निर्देश देने का फैसला किया है।

इस समिति को ‘चित्रसिरी समिति’ के नाम से जाना जाता है। उसने सिफारिश की थी कि एसएलसी को 18 सदस्यीय निदेशक मंडल द्वारा संचालित किया जाना चाहिए।

क्रिकेट बोर्ड के नए ढांचे के लिए सरकार का हस्तक्षेप तब हुआ जब तत्कालीन खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने वर्तमान एसएलसी प्रशासन को बर्खास्त कर दिया और उसकी जगह एक अंतरिम समिति बना दी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्रीलंका की सदस्यता निलंबित कर दी थी और श्रीलंका क्रिकेट से इस साल जनवरी में खेले गए अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी छीन ली थी। यह टूर्नामेंट बाद में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था।