सोना 100 रुपये मजबूत, चांदी में 870 रुपये का उछाल

gold

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 73,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसके अलावा चांदी की कीमत भी 870 रुपये बढ़कर 94,270 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 93,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने की कीमतें (24 कैरेट) 73,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहीं, जो पिछले बंद भाव से 100 रुपये अधिक है।’’

वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,373 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 10 डॉलर अधिक है।

इसके अलावा चांदी भी बढ़त के साथ 30.93 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले सत्र में यह 30.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।