जीई पावर इंडिया को मुख्य टरबाइन कलपुर्जों की आपूर्ति का मिला ठेका

GE-General-Electric-Logo-jpg2

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) जीई पावर इंडिया लिमिटेड (जीपीआईएल) को मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लि. से मुख्य टरबाइन कलपुर्जों की आपूर्ति का ठेका मिला है।

जीपीआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ठेका 18 महीने की अवधि में पूरा किया जाएगा। ठेके का आधार मूल्य माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को छोड़कर 7.66 करोड़ रुपये है।

जीई पावर इंडिया विद्युत संयंत्रों तथा विद्युत उपकरणों की इंजीनियरिंग, खरीद, विनिर्माण, निर्माण व मरम्मत का काम करती है।