आखिरकार ‘अब की बार, 400 पार’ हुआ, लेकिन दूसरे देश में: थरूर ने ब्रिटेन के चुनाव परिणाम पर कहा

shashi-tharoor

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ब्रिटेन में लेबर पार्टी की आम चुनाव में भारी जीत के बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘अब की बार, 400 पार’’ आखिरकार हो गया, लेकिन किसी दूसरे देश में।

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं ने दावा किया था कि उसे 370 से अधिक सीट मिलेंगी, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ‘‘400 पार’’ करेगा।

पिछले महीने संपन्न हुए चुनाव में भाजपा ने 240 सीट पर जीत दर्ज की और बहुमत से दूर रह गई, लेकिन राजग ने 293 सीट के साथ बहुमत हासिल कर लिया था।

कांग्रेस को 99 सीटें मिलीं जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को 234 सीट पर जीत मिली थी।

थरूर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आखिरकार ‘अब की बार 400 पार’ हुआ – लेकिन दूसरे देश में!’’

लेबर पार्टी के नेता केअर स्टॉर्मर बकिंघम पैलेस में महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए।

ब्रिटेन के ऐतिहासिक आम चुनाव में उनकी पार्टी ने जीत हासिल की है।

लेबर पार्टी ने 650 सदस्यीय ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में 412 सीट हासिल कीं। यह संख्या 2019 में पिछले चुनाव में प्राप्त सीट से 211 अधिक है।

ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी ने 121 सीट पर जीत दर्ज की जो पिछले चुनाव में प्राप्त सीट से 250 कम हैं। लेबर पार्टी का मत प्रतिशत 33.7 रहा, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी का मत प्रतिशत 23.7 रहा।