केंद्र से वसंतराव नाईक को भारत रत्न देने का अनुरोध करेंगे: फडणवीस

मुंबई, एक जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार केंद्र से पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वसंतराव नाईक को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने का अनुरोध करेगी।

विपक्षी कांग्रेस के सदस्य नाना पटोले ने राज्य विधानसभा में यह मांग उठाई।

आज नाईक की 111वीं जयंती है। कांग्रेस नेता नाईक 1963 से 1975 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे। राज्य सरकार उनकी जयंती को ‘कृषि दिवस’ के रूप में मनाती है।

फडणवीस ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नाईक को भारत रत्न देने की मांग की गई है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “हम केंद्र के समक्ष उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का मामला उठाएंगे।”