एमक्योर फार्मा का शेयर 31 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध

ipo2

नयी दिल्ली, निवेश कंपनी बेन कैपिटल समर्थित एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का शेयर निर्गम मूल्य 1,008 रुपये से 31 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई और एनएसई दोनों पर कंपनी के शेयर ने 31.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,325.05 रुपये पर कारोबार शुरू किया।

कंपनी का शेयर बाद में बीएसई पर 37.30 प्रतिशत बढ़कर 1,384 रुपये और एनएसई पर 37.40 प्रतिशत बढ़कर 1,385 रुपये पर पहुंच गया।

इसका बाजार मूल्यांकन 25,546.24 करोड़ रुपये रहा।

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 67.87 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 960-1,008 रुपये प्रति शेयर था।

निर्गम में 800 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा शेयर और 1,152 करोड़ रुपये के 1.14 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी।