डायमंड पावर को अदाणी एनर्जी से मिला 900 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Diamond-Power-Factory

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) डायमंड पावर स्ट्रक्चर लिमिटेड (डीपीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि उसे अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड से कंडक्टर की आपूर्ति के लिए करीब 900 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है।

डीपीआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अदाणी एनर्जी से उसे नई पीढ़ी के एल्युमिनियम अलॉय कंडक्टर की आपूर्ति के लिए 899.75 करोड़ रुपये मूल्य का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर को अप्रैल, 2025 तक पूरा करना है।

कंपनी ने यह स्पष्ट किया कि किसी भी प्रवर्तक या समूह कंपनियों का अदाणी एनर्जी के साथ कोई हित नहीं जुड़ा है और यह सौदा संबंधित पक्षों के बीच लेनदेन की श्रेणी में नहीं आता है।

डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड बिजली के तार एवं कंडक्टर बनाने के कारोबार से जुड़ी हुई है।