धुनसेरी टी को घरेलू मांग बढ़ने से चाय उद्योग का परिदृश्य सकारात्मक रहने की उम्मीद

tea_estate-sixteen_nine

कोलकाता,चाय विनिर्माता कंपनी धुनसेरी टी एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड को घरेलू मांग बढ़ने से चाय उद्योग का परिदृश्य सकारात्मक रहने की उम्मीद है।

कंपनी ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों से कहा, ‘‘ बढ़ती विनिर्माण लागत ने मुनाफे पर दबाव डाला है और असंगठित क्षेत्र से अनुचित प्रतिस्पर्धा के कारण उद्योग को कठिन दौर का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उद्योग को अधिकारियों से प्रभावी प्रोत्साहन की उम्मीद है।’’

कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 में 60.73 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

प्रबंधन ने कहा कि चाय उद्योग को मौसम संबंधी अनिश्चितताओं, उत्पादन लागत में वृद्धि तथा असंगठित क्षेत्र से अनुचित प्रतिस्पर्धा जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी घरेलू बाजार में चाय की बढ़ती मांग से धुनसेरी टी को सकारात्मक परिदृश्य की उम्मीद है।

कंपनी के पास वर्तमान में 12 चाय बागान और उनसे संबद्ध चाय बागान कारखाने हैं। यह सभी असम में स्थित हैं।