दक्षिण अफ्रीका की संघर्षपूर्ण वापसी के बावजूद मैच का रुख हमेशा भारत की ओर झुका था: राणा

323312.6

चेन्नई, एक जुलाई (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 10 विकेट चटकाने वाली स्पिनर स्नेह राणा ने कहा कि दूसरी पारी में प्रतिद्वंद्वी टीम की जोरदार वापसी के बावजूद भारत हमेशा मैच को अपने नाम करने को लेकर आश्वस्त था।

मैच के शुरुआती ढाई दिनों तब दबदबा बनाने के बावजूद भारत को 10 विकेट की जीत के लिए चौथे और अंतिम दिन तक इंतजार करना पड़ा।

राणा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘क्या आप हमें हतोत्साहित कर रहे हैं? पूरे मैच के दौरान हमारे अंदर सकारात्मक भावनाएं थीं और हमारे दिमाग में यह कभी नहीं आया कि दक्षिण अफ्रीका मैच पर हमसे मजबूत पकड़ बना रहा है।’’

पहली पारी में आठ और दूसरी पारी में दो विकेट चटकाने वाली इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैच का झुकाव हमेशा भारत की ओर था। हमें विश्वास था कि हम कभी भी विकेट ले सकते हैं और वैसा ही हुआ।’’

राणा ने कहा कि जब दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे तब भारतीय टीम को धैर्य बनाये रखना था।

राणा ने इस मैच में 188 रन देकर 10 विकेट चटकाये जो झूलन गोस्वामी (78 रन पर 10 विकेट) के बाद किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।