दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डेंगू निरोधक कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

saurabh3-1717045685

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज शुक्रवार को डेंगू निरोधक कार्ययोजना बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में इस साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के प्रसार को रोकने और इससे निपटने की तैयारियों पर चर्चा होगी।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बैठक की अध्यक्षता भारद्वाज दिल्ली सचिवालय में करेंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में उन्होंने मच्छर जनित बीमारी के प्रसार के मुद्दे पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी।’’