सीयूईटी-यूजी परीक्षा के परिणामों की तारीख जल्द घोषित की जाएगी: यूजीसी प्रमुख

xr:d:DAFTlfcSmeI:281,j:44518932570,t:23010207

नयी दिल्ली, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने बुधवार को कहा कि संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के परिणाम घोषित करने की तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा।

स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा सीयूईटी-यूजी के परिणाम 30 जून तक घोषित किए जाने थे। हालांकि, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सीयूईटी परिणामों की घोषणा में देरी से विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक कैलेंडर पर भी असर पड़ने की संभावना है।

यूजीसी अध्यक्ष ने कहा, “एनटीए सीयूईटी परिणामों पर काम कर रहा है और जल्द ही तारीख की घोषणा करेगा।”

इस वर्ष 261 केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए 13.4 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।