फसल ऋण को नकद ऋण की तरह देखा जाए: भाजपा सांसद

Untitled-1

नयी दिल्ली, लोकसभा में बृहस्पतिवार को भाजपा के एक सांसद ने सरकार से मांग की कि फसल ऋण को नकद ऋण के रूप में देखा जाए ताकि किसानों को वित्त वर्ष के अंत में इसका नवीनीकरण करने में मदद मिले।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनूप धोत्रे ने सदन में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि किसानों को हर साल 31 मार्च तक अपने फसल ऋण का भुगतान करना होता है ताकि वे ब्याज अनुदान लाभ उठा सकें।

महाराष्ट्र के अकोला से लोकसभा सदस्य धोत्रे ने कहा, ‘‘यह अनुचित है क्योंकि किसानों को समयसीमा पूरी करने के लिए अपनी फसल को निचली दर पर बेचना पड़ता है।’’

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत अन्य उद्योगों को अपने नकद ऋण को नवीनीकृत करने के लिए केवल स्वीकृत ऋण राशि को बनाए रखने की आवश्यकता होती है।

शून्यकाल में ही उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की सदस्य इकरा चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र से वैष्णो देवी कटरा और प्रयागराज के बीच नई ट्रेनें शुरू करने की मांग सरकार से की।