चीन ने प्रमुख नीतिगत दर और बैंक जमा पर ब्याज में की कटौती

FILE PHOTO: Paramilitary police officers stand guard in front of the headquarters of PBOC in Beijing

बैंकॉक, चीन ने प्रमुख नीतिगत दर और बैंक जमा पर ब्याज में कटौती करके अपनी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

यह कदम वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट के बीच उठाया गया है, जिससे चीनी बाजारों में नुकसान बढ़ गया है।

दोपहर तक हांगकांग का हैंगसेंग 1.4 प्रतिशत तथा शंघाई कम्पोजिट सूचकांक 0.4 प्रतिशत नीचे आ गया।

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एक साल के मध्यम अवधि के ‘पॉलिसी लोन’ के लिए ऋण दर में 20 आधार अंकों की कटौती करके इसे 2.3 प्रतिशत कर दिया है। सात-दिन के ऋण पर ब्याज दर घटाकर 1.7 प्रतिशत कर दी गई है। प्रमुख सरकारी बैंकों ने अपने वित्त पर दबाव कम करने के लिए जमा दरों में कटौती की है।

केंद्रीय बैंक ने इस सप्ताह की शुरुआत में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई अन्य ऋण दरों में कटौती की थी।