मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी जन्मदिन की बधाई

3858419-1

लखनऊ, 10 जुलाई (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को देश के रक्षा मंत्री तथा लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को जन्मदिन की बधाई दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा, ”जनप्रिय राजनेता, भारतीय जनता पार्टी परिवार के वरिष्ठ सदस्य, माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक बधाई!”

मुख्यमंत्री ने लिखा ‘‘प्रभु श्री राम की कृपा से आपको उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ एवं सुयश पूर्ण जीवन की प्राप्ति हो, यही प्रार्थना है।’’

उत्तर प्रदेश के रहने वाले सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य के रूप में राजनीति की शुरुआत की थी और फिर भाजपा की युवा शाखा में शामिल हो गए।

सिंह की छवि एक गैर-विवादास्पद नेता की है। चाहे सहयोगी दल हों या विपक्षी, पेचीदा मुद्दों पर आम सहमति बनाने के लिए वह अक्सर पार्टी की पसंद रहे हैं।

वह वर्तमान में लोकसभा में लखनऊ संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।