मुख्यमंत्री ने दी ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर को बधाई

sadewsxz

लखनऊ, 28 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर निशानेबाज मनु भाकर को रविवार को बधाई दी।

आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए बधाई संदेश में कहा, “पेरिस ओलंपिक-2024 में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर मां भारती को गौरवभूषित करने वाली प्रख्यात निशानेबाज मनु भाकर जी को हार्दिक बधाई। उनकी यह जीत असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणा है।”

उन्होंने कहा, “विजय का यह क्रम अनवरत जारी रहे, स्वर्णिम भविष्य की अनंत शुभकामनाएं। जय हिंद।”

स्टार निशानेबाज भाकर ने रविवार को महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक के साथ निशानेबाजी में ओलंपिक पदक के भारत के 12 साल के इंतजार को खत्म किया और पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता खोला। वह ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज भी बनीं।

लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है। लंदन में विजय कुमार ने पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में रजत जबकि गगन नारंग ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता था।

हरियाणा के झज्जर की रहने वाली 22 वर्षीय भाकर ने 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत की।