कनाडाई गायक ब्रायन एडम्स दिसंबर में भारत आएंगे

नयी दिल्ली,  कनाडाई गायक ब्रायन एडम्स इस साल दिसंबर में भारत का दौरा करने वाले हैं।

एडम्स (64) 10 से 16 दिसंबर तक पांच शहरों का दौरा करेंगे और शिलांग, गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में जाएंगे।

उन्होंने 1993-1994 में भारत का पहला दौरा किया था। इसके बाद 2001, 2006, 2011 और 2018 में भी वह भारत आए थे। यह उनकी छठी भारत यात्रा होगी।

उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं भारत आने के लिए बेहद उत्साहित हूं! मैं भारतीय दर्शकों के साथ एक अनोखा जुड़ाव महसूस करता हूं।”

“संगीत के प्रति आपका जुनून वास्तव में प्रेरणादायक है और मैं आपके सभी पसंदीदा गाने प्रस्तुत करने का इंतजार कर रहा हूं, पुराने और कुछ नए भी। यह दौरा संगीत का एक उत्सव है जिसने पीढ़ियों से लोगों को जोड़ा है। धमाल मचाने के लिए तैयार हो जाइए! “

एडम्स एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीत हस्ती हैं और भारत में उनके प्रशंसक हैं। यहां उनके संगीत कार्यक्रम में लोगों की खचाखच भीड़ रहती है।

एडम्स चार दशकों से अधिक समय से संगीत उद्योग का हिस्सा हैं और दुनियाभर में उनके चाहने वाले हैं।