ब्रिटेन के अंतरिम नेता प्रतिपक्ष ऋषि सुनक ने छाया मंत्रिमंडल को नामित किया

rishi2

लंदन, नौ जुलाई (भाषा) ब्रिटिश संसद के निचले सदन में अंतरिम नेता प्रतिपक्ष ऋषि सुनक ने छाया मंत्रिमंडल के सदस्यों को नामित किया है जो मंगलवार को हाउस ऑफ कामन्स में शुरू हुए नवनिर्वाचित संसद सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सरकार के संबंधित मंत्रालयों पर विपक्ष की राय रखेंगे।

कंजर्वेटिव पार्टी द्वारा सुनक का उत्तराधिकारी चुने जाने तक उन्हें निचले सदन में अंतरिम नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

भारतीय मूल के 44 वर्षीय ब्रिटिश नेता को कुछ वरिष्ठ नेताओं के इस्तीफे और कंजर्वेटिव पार्टी के कुछ सांसदों की गैर मौजूदगी की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जो पिछले सप्ताह के आम चुनाव में पार्टी की सबसे बुरी चुनावी हार में अपनी सीट गंवा चुके हैं जबकि लेबर पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है।

ऋषि सुनक ने पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को विदेश मंत्री बनाने के लिए पिछले साल उच्च सदन हाउस ऑफ लार्ड का सदस्य नामित किया था, लेकिन उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और छाया मंत्रिमंडल में अब इस मंत्रालय की जिम्मेदारी उनके पूर्व अधीनस्थ एंड्रयू मिशेल संभालेंगे।

कैमरन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘ विदेश मंत्री के पद पर रहना बहुत सम्मान की बात है लेकिन यह बहुत स्पष्ट है कि कंजर्वेटिव पार्टी को छाया मंत्रिमंडल में निचले सदन से नए विदेश मंत्री की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कंजर्वेटिव पार्टी का प्रतिबद्ध सदस्य होने के नाते मैं इसे समर्थन करना जारी रखूंगा और निराशाजनक नतीजों के बाद पार्टी को दोबारा खड़ा करने में मदद करूंगा।’’

रिचर्ड होल्डन ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा था कि ‘नतीजें बहुत मुश्किल भरे रहे’ और उनके स्थान पर ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री रिचर्ड फुलर को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

छाया मंत्रिमंडल में जेम्स कार्टलिज को रक्षा मंत्री और एड आर्गर को न्याय मंत्री नियुक्त किया गया है क्योंकि इन पदों पर रहे पूर्व मंत्री ग्रांट शैप्स और एलेक्स चाक चुनाव हार गए हैं।

पेनी मोर्डंट की हार के बाद पूर्व गृह मंत्री क्रिस फिलिप कंजर्वेटिव पार्टी की ओर से हाउस ऑफ कॉमन्स के नए छाया नेता होंगे।

अन्य कई मंत्रालयों के लिए विपक्षी प्रभारी छाया मंत्री पदों पर पहले की झलक मिलेगी, जिसमें जेरेमी हंट को छाया चांसलर, जेम्स क्लेवरली को छाया गृह मंत्री और भारतीय मूल की क्लेयर कॉउटिन्हो को छाया ऊर्जा सुरक्षा मंत्री के रूप में नामित किया गया है।

सुनक और उनका छाया मंत्रिमंडल हाउस ऑफ कॉमन्स में प्रारंभिक कार्यवाही के लिए उपस्थित रहेंगे। संसद के नये सत्र की शुरुआत 17 जुलाई को महाराजा चार्ल्स तृतीय के अभिभाषण से होगी जिसमें वह केअर स्टॉर्मर के नेतृत्व वाली सरकार की आगामी संसदीय कैलेंडर के लिए योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे।