बोइंग ने शेयर मूल्य 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर में स्पिरिट एयरोसिस्टम्स को खरीदने की घोषणा की

0

आर्लिंग्टन (अमेरिका), एक जुलाई (एपी) बोइंग ने विनिर्माण कंपनी स्पिरिट एयरोसिस्टम्स का पूर्ण रूप से शेयर लेनदेन में 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण करने की योजना की घोषणा की है।

स्पिरिट एयरोसिस्टम्स पहले से ही एयरोस्पेस कंपनी की विनिर्माण श्रृंखला का हिस्सा है।

वर्जीनिया के आर्लिंग्टन स्थित बोइंग ने रविवार देर रात एक बयान में इस खरीद की घोषणा की।

एयरोस्पेस कंपनी के अनुसार, 37.25 अमेरीकी डॉलर प्रति शेयर पर अधिग्रहण का शेयर मूल्य 4.7 अरब अमरीकी डॉलर बैठता है। सौदे का कुल मूल्य करीब 8.3 अरब अमरीकी डॉलर है, जिसमें स्पिरिट का दर्ज किया गया अंतिम शुद्ध ऋण भी शामिल है।

कंसास स्थित स्पिरिट एयरोसिस्टम्स कंपनी बोइंग विमान के लिए प्रमुख कलपुर्जे बनाती है।

बोइंग के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डेव कैलहौन ने बयान में कहा, ‘‘ हमारा मानना ​​है कि यह सौदा विमान सेवा प्रदाताओं, हमारे एयरलाइन ग्राहकों, स्पिरिट तथा बोइंग के कर्मचारियों, हमारे शेयरधारकों और देश के सर्वोत्तम हित में है।’’

बोइंग के पास पहले स्पिरिट का स्वामित्व था।

कंपनी ने कहा कि आपूर्तिकर्ता को बोइंग के साथ वापस लाने से विमान की गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार होगा।

स्पिरिट के अध्यक्ष एवं सीईओ पैट्रिक शहनहान ने कहा, ‘‘ स्पिरिट और बोइंग को एक साथ लाने से दोनों कंपनियों की विनिर्माण तथा इंजीनियरिंग क्षमताओं का बेहतर एकीकरण संभव होगा। इसमें जिसमें सुरक्षा और गुणवत्ता प्रणालियां भी शामिल होंगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *