बराक और मिशेल ओबामा ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए कमला हैरिस का समर्थन किया

kamla-harris2

अटलांटा (अमेरिका), 26 जुलाई (एपी) पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस का समर्थन किया है। इस तरह उपराष्ट्रपति को देश के दो सबसे लोकप्रिय डेमोक्रेट का महत्वपूर्ण समर्थन प्राप्त हो गया है।

शुक्रवार की सुबह एक वीडियो में ओबामा दंपत्ति और कमला हैरिस के बीच हुई फोन कॉल का जिक्र किया गया है।

राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर होने के कुछ दिन बाद ओबामा ने हैरिस का समर्थन किया। इससे रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ उनकी चुनौती और मजबूत होगी।

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने हैरिस से कहा, ‘‘मिशेल और मुझे आपका समर्थन करने पर बहुत गर्व है और हम आपको इस चुनाव में जीत दिलाने और ‘ओवल ऑफिस’ (राष्ट्रपति कार्यालय) तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।’’

मिशेल ओबामा ने कहा, ‘‘ मुझे आप (कमला हैरिस) पर गर्व है। यह ऐतिहासिक होने जा रहा है।’’

हैरिस ने समर्थन और उनकी दोस्ती के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘‘ आप दोनों का धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। हम इसके साथ कुछ बेहतर करने जा रहे हैं।’’

राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को घोषणा की थी कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का अनुमोदन किया था।

बाइडन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख नेता हैरिस के समर्थन में तत्काल खड़े हो गए। अमेरिका में इस साल पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव प्रस्तावित हैं।

बाइडन के राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद बराक ओबामा के शुरुआती बयान में हैरिस का जिक्र नहीं किया गया था।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी पार्टी की ओर से एक उत्कृष्ट उम्मीदवार उभर कर सामने आएगा।’’