आतिशी ने प्रदर्शनकारी छात्रों से कोचिंग विनियमन पर समिति के लिए 10 प्रतिनिधियों के नाम मांगे

zasdcxz

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार को ओल्ड राजेंद्र नगर में प्रदर्शनकारी छात्रों से मुलाकात की और उनसे 10 प्रतिनिधियों के नाम देने को कहा जो राष्ट्रीय राजधानी में कोचिंग संस्थानों को विनियमित करने के लिए एक कानून का मसौदा तैयार करने वाली समिति का हिस्सा होंगे।

आतिशी के पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने ‘वापस जाओ’, ‘हमें न्याय चाहिए’ के ​​नारे लगाए। हालांकि, वह प्रदर्शनकारियों के साथ बैठीं और उन्हें उनके मुद्दों के समाधान के लिए सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि विरोध प्रदर्शन की आगे की रणनीति तैयार करने के लिए 15 सदस्यीय एक समन्वय समिति बनाई गई है।

राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के बीच एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से दो छात्राओं और एक छात्र की मौत के चार दिन बाद, आतिशी प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने पहुंचीं।

कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुए हादसे में, सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई।

आतिशी ने कहा, ‘‘हमें 10 छात्रों के नाम दीजिए जो हमारे साथ बैठेंगे और ऐसे संस्थानों के नियमन के लिए कानून बनाने में हमारी मदद करेंगे। किराये पर कमरा दिलाने के लिए प्रॉपर्टी डीलर द्वारा लिया जाने वाला कमीशन, मकान किराया, बिजली से संबंधित आपके सभी मुद्दों पर विचार किया जाएगा। आपके द्वारा हमें 10 नाम दिए जाने के बाद समिति कानून का मसौदा तैयार करने में एक महीने का समय लेगी जिसे हम आपके साथ साझा करेंगे।’’

मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कानून बनने तक, छात्रों की शिकायतें प्राप्त करने के लिए इलाके में एक अस्थायी कार्यालय खोलेगी।

छात्र विभिन्न कोचिंग सेंटर में बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं। छात्रों से मुलाकात के दौरान आतिशी के साथ दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की महापौर शैली ओबेरॉय और आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक भी थे।