अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे

Arunachal-Pradesh-CM

ईटानगर, 26 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री चौना मीन 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार खांडू, मीन और राज्य सरकार के अन्य अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी आ रहे हैं।

नीति आयोग की नौवीं शासी परिषद की बैठक शनिवार को नयी दिल्ली में होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। बैठक में विकास के विभिन्न मुद्दों और नीतिगत मामलों पर चर्चा की जायेगी तथा खांडू द्वारा अरुणाचल प्रदेश के समग्र विकास से संबंधित विषयों पर प्रस्तुति देने की उम्मीद है।

नीति आयोग की शासी परिषद में सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार नीति आयोग की बैठक के अलावा खांडू और मीन शनिवार से पार्टी मुख्यालय में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में भी शामिल होंगे।