नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को कहा कि विपक्ष का यह दावा ‘मुंगेरीलाल का हसीन सपना’ है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार गिर जाएगी।
उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि यह सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी तथा अपने वादों को पूरा करेगी।
अनुप्रिया ने कहा, ‘‘विपक्ष के मित्रों ने कहा कि यह ‘कुर्सी बचाओ बजट’ है। मैं यह कहना चाहती हूं कि यह राजग का बजट है, भारत का बजट है क्योंकि भारत ने राजग को लगातार तीसरी बार चुना है।’’
उनका कहना था कि राजग ‘‘भारत का है, भारत के लिए और भारत के द्वारा है।’’
अनुप्रिया ने कहा कि विपक्ष ने बहुत भ्रम फैलाया, लेकिन जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को फिर से चुना।
उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग (विपक्ष) राजग सरकार के गिरने के सपने देखते हैं, वो मुंगेरीलाल के हसीन सपने पूरे नहीं होने वाले हैं। यह सरकार पूरे पांच साल चलेगी।’’
अनुप्रिया ने बजट के कई बिंदुओं का हवाला देते हुए कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए तेलुगु देसम पार्टी के लावू श्रीकृष्णा ने कहा कि विपक्ष इस बजट को ‘सरकार बचाओ बजट’ कह रहा है लेकिन उसे पता होना चाहिए कि 272 से अधिक सीट राजग को मिली हैं।
उनका कहना था, ‘‘यह सरकार पांच साल तक चलेगी, चिंता करने की कोई बात नहीं है।’’
श्रीकृष्णा ने कहा कि विपक्ष को ‘‘सलेक्टिव एम्नीसिया’’ नहीं होना चाहिए और ऐसा नहीं कहना चाहिए कि आंध्र प्रदेश को विशेष महत्व दिया जा रहा है।
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने के बाद देश में बदलाव हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश को टुकड़े-टुकड़े में देखती है, लेकिन प्रधानमंत्री देश को समग्र रूप में देखते हैं।