वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट मैच को यादगार बनाना चाहेंगे एंडरसन

लंदन, नौ जुलाई (एपी) इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बुधवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे तो उनकी कोशिश अपने टेस्ट करियर के आखिरी मैच में यादगार प्रदर्शन करने की होगी।

ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने वाला श्रृंखला का पहला मैच एंडरसन का 188 वां और करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा।

एंडरसन ने इस साल अप्रैल में उस समय संन्यास का मन बना लिया था जब ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब की, कोच बैंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें बता दिया था कि वह 2025-26 में खेले जाने वाले एशेज की उनकी योजना का हिस्सा नहीं है।

एंडरसन भारत में खेली गई अपनी पिछली श्रृंखला में 33.50 की औसत से 10 विकेट चटकाये। वह धर्मशाला में आखिरी टेस्ट के दौरान 700 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला से पहले एंडरसन ने काउंटी क्रिकेट में लंकाशर के लिए 35 रन पर सात विकेट चटकाकर लय में होने के संकेत दिये।

उन्होंने अपने करियर का आगाज 21 साल पहले 2003 में लॉर्ड्स के मैदान पर ही किया था। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैदान पर आया है। उन्होंने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ  42 रन पर सात विकेट झटके थे।

इस टेस्ट में एक तरफ एक युग का अंत होगा तो दूसरा शुरू हो सकता है। सर्रे के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और विकेटकीपर जेमी स्मिथ को टेस्ट पदार्पण का मौका दिया गया है। दोनों ने पिछले साल इंग्लैंड के लिए सीमित ओवर प्रारूप में क्रिकेट खेला था। एटकिंसन एकदिवसीय विश्व कप टीम का हिस्सा थे।

क्रिस वोक्स की टीम में वापसी हो रही है। वह पिछले साल एशेज में श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे। स्टोक्स हरफनमौला की भूमिका में दिखेंगे, जिससे भारत दौरे पर 17 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को घरेलू टेस्ट में पहली बार मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा।

वेस्टइंडीज की टीम इस साल जनवरी में ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया पर आठ रन की रोमांचक जीत के बाद अपना पहला टेस्ट खेलेगी।

पूर्व कप्तान और हरफनमौला जेसन होल्डर के साथ तेज गेंदबाज जेडन सील्स की टीम में वापसी हुई है। सलामी बल्लेबाज मिकाइल लुइस और तेज गेंदबाज जेरेमिया लुइस 15 सदस्यीय टीम में नये खिलाड़ी हैं। लुईस को चोटिल केमार रोच की जगह टीम में शामिल किया गया है।

टीमें:

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), एलिक अथानाजे, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, केवम हॉज, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, जाचरी मैकास्की, किर्क मैकेंजी, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर, जेरेमिया लुइस।