अमित शाह ने वायनाड में भूस्खलन पर गहरी चिंता जताई

Union Home Minister Amit Shah chairs the Apex level meeting of NCORD

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को केरल के वायनाड में भूस्खलन पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का तलाश एवं बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है।

शाह ने बताया कि राहत एवं बचाव अभियान में मदद के लिए एनडीआरएफ की एक और टीम को वायनाड रवाना कर दिया गया है।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केरल के वायनाड में भूस्खलन की घटनाओं से बेहद चिंतित हूं। एनडीआरएफ का तलाश एवं बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए एक और टीम वायनाड पहुंचने वाली है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

अधिकारियों के मुताबिक, केरल के पहाड़ी जिले वायनाड में मंगलवार तड़के हुई भूस्खलन की घटनाओं में तीन बच्चों समेत 23 लोगों की मौत हो गई।