एअर इंडिया ने मालवाहक परिचालन के डिजिटल रूपांतरण के लिए आईबीएस सॉफ्टवेयर के आईकार्गो समाधान का किया चयन

0

मुंबई, दो जुलाई (भाषा) निजी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने मालवाहक परिचालन को डिजिटल रूप देने के लिए आईबीएस सॉफ्टवेयर के एकीकृत आईकार्गो समाधान का चयन किया है।

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह समाधान एअर इंडिया के संपूर्ण मालवाहक प्रबंधन को डिजिटल रूप देने में सक्षम बनाएगा। इसमें बिक्री से लेकर ‘बिल’ बनाने तक विभिन्न मालवाहक परिचालनों को निर्बाध रूप से एक ही मंच पर लाया जाएगा। इससे एयरलाइन को अपनी प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

सरकार ने 2030 तक प्रति वर्ष एक करोड़ टन हवाई मालवाहक संभालने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *