एशियाई युगल स्क्वाश के पहले दिन जीते अभय सिंह

Abhay-Singh-Squash

नयी दिल्ली, एशियाई खेलों के पदक विजेता अभय सिंह ने मलेशिया के जोहोर में चल रही एशियाई युगल स्क्वाश चैम्पियनशिप के पहले दिन भारतीय चुनौती की अगुवाई करते हुए अपने दोनों वर्गों में जीत दर्ज की ।

भारतीय दल ने पांच में से चार मुकाबले जीते ।

अभय और वेलावन सेंथिलकुमार ने फिलीपीन के डेविड पेलिनो और रेमार्क बेगोर्निया को पुरूष युगल में 2 . 0 से हराया । वहीं अभय और जोशना चिनप्पा ने मिश्रित युगल में फिलीपीन के वोन्ने डालिडा और बेगोर्निया को 11 . 4, 11 . 3 से मात दी । इसके बाद सिंगापुर की नैशा सिंह और एंडर्स ओंग वी जुन को 11 . 3, 11 . 6 से हराया ।

महिला युगल में रतिका एस सीलान और पूजा आरती ने एक मैच जीता जबकि एक हारा ।