आईआईएस में ट्रेनिंग लेंगे 30 भारतीय तैराक

C96FC3DC-3AC3-4480-A2CB-D27E3EFE662D-1_65bdbc222270e

बेल्लारी, भारत के 30 ‘उच्च क्षमता वाले’ तैराकों की पहचान की गई है जो ‘मिजुहो एलीट कार्यक्रम’ के तहत यहां इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (आईआईएस) में ट्रेनिंग लेंगे जिससे कि उन्हें 2026 एशियाई खेलों तथा 2028 ओलंपिक क्वालीफायर के लिए तैयार किया जा सके।

आईआईएस ने इसके लिए मिजुहो बैंक के साथ साझेदारी की है। दोनों ने 30 तैराकों की मदद के लिए साझेदारी की घोषणा की।

वर्ष 2023 में शुरू किए गए आईआईएस तैराकी कार्यक्रम में दो अत्याधुनिक पूल हैं। इसके अलावा तकनीकी कोचिंग, प्रतियोगिता अनुभव और खेल विज्ञान, स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग, पोषण, शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और आवासीय सुविधाओं में भी सहायता प्रदान की जाएगी।

प्रतिभाशाली युवा तैराक माना पटेल, कुशाग्र रावत, ईशान मेहरा, आस्था चौधरी, अश्मिता चंद्रा और बिक्रम चांगमई इस कार्यक्रम का हिस्सा हैं।