नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) स्थानीय बाजार में बुधवार को सोने का भाव 650 रुपये घटकर 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग और वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में आयात शुल्क में कटौती की घोषणा के कारण लगातार दूसरे दिन सोने में गिरावट जारी रही।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को सोना 3,350 रुपये की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
हालांकि, चांदी की कीमत 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही।
इस बीच, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 650-650 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 71,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
व्यापारियों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय सरकार द्वारा सोने और चांदी सहित कई उत्पादों पर सीमा शुल्क में कटौती के कदम को दिया। सोने और चांदी पर सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत कर दिया गया।
पिछले दो सत्रों में सोने की कीमतों में 4,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ विश्लेषक जिंस-शोध मानव मोदी ने कहा, ‘‘पिछले सत्र में घरेलू मोर्चे पर सोने और चांदी में गिरावट आई, क्योंकि वित्त मंत्री ने आयात शुल्क में कटौती की घोषणा की, जिससे बाजार ‘हैरान’ हो गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी ओर, कॉमेक्स में कीमतों में तेजी आई, जिससे घरेलू कीमतों के साथ इसकी असमानता बढ़ गई।’’
इसके अलावा, घरेलू कीमतों को भी शुल्क कटौती के पूर्ण प्रभाव को पचाने और कॉमेक्स के साथ समानता पर आने में कुछ समय लग सकता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में सोना छह डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,461.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
कॉमेक्स सोने की कीमतें मंगलवार को चार दिन की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए 2,400 डॉलर से ऊपर रहीं, क्योंकि बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की ब्याज दर कटौती पर स्पष्टता का इंतजार कर रहा था।
न्यूयॉर्क में चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 29.38 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।