खेल के लीजैंड हो आप, लुका मोडरिच ने की सुनील छेत्री की तारीफ

110765097

कोलकाता,  क्रोएशिया के कप्तान और रीयाल मैड्रिड के सुपरस्टार लुका मोडरिच ने भारतीय कप्तान सुनील छेत्री की तारीफ करते हुए उन्हें फुटबॉल का लीजैंड बताया । उन्होंने भारतीय टीम से छेत्री के आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार बनाने का भी आग्रह किया ।

छेत्री कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग मैच के साथ ही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह देंगे ।

भारतीय टीम के कोच इगोर स्टिमक ने मोडरिच का वीडियो मैसेज साझा किया है जिसमें उन्होंने कहा है ,‘ हैलो सुनील । मैं बस तुमको हैलो बोलना और आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच के लिये शुभकामना देना चाहता हूं ।’’

वर्ष 2018 में बलोन डिओर जीतने वाले मोडरिच ने कहा ,‘‘ तुम खेल के लीजैंड हो । ऐसे कैरियर पर बधाई । उम्मीद है कि तुम्हारे साथी खिलाड़ी इस आखिरी मैच को खास और यादगार बनायेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ टीम को शुभकामनायें और अपने कप्तान के लिये मैच जीतो । क्रोएशिया से शुभकामनायें ।’’

स्टिमक ने मोडरिच को इस संदेश के लिये धन्यवाद दिया ।